दम लगा के हईशा को स्पेशल फिल्म मानते हैं आयुष्मान खुराना

मुंबई, एक मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना दम लगा के हईशा को अपने करियर की स्पेशल फिल्म मानते हैं। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा के प्रदर्शन के सात साल पूरे हो गये हैं। भूमि पेडनेकर की यह डेब्यू फिल्म थी।फिल्म के सात साल पूरे होने पर आयुष्मान सोशल मीडियो पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जताई और फिल्म को अपने लिए स्पेशल बताया। आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन शेयर किया और शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा बताया। आयुष्मान ने लिखा, ‘‘यह सीन मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मैंने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज कमजोर कर दी थी और इस वॉयस ओवर को देते समय मैंने अपने प्री बोर्ड के लिए मैथ्स के इग्जाम के दौरान अपनी स्थिति के बारे में सोचा था क्योंकि मैं हमेशा नंबरों के साथ खराब था।” आयुष्मान ने लिखा, “2015 में मुझे नहीं पता था कि ओपनिंग नंबर और वर्ड ऑफ माउथ इफेक्ट कितने महत्वपूर्ण होते हैं। इस सीन से ठीक पहले मैं क्रू मेंबर्स के साथ लोकेशन पर क्रिकेट खेल रहा था। ऋषिकेश के स्कूल के पीछे की झाड़ियों में गेंद गुम गयी थी और मैं अपना फाइनल टच अप भी नही करवा सका था क्योंकि मेरे बाल और मेकअप वाले दोनों बंदे गेंद की तलाश में बिजी थे।”
सियसी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal