दादी के निधन से दुखी रित्विक धनजानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक नोट….

मुंबई, 10 मार्च। टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता रित्विक धनजानी की दादी का बीते दिन निधन हो गया, जिसके बाद से वह काफी दुखी हैं और उन्होंने दादी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
रित्विक ने अपनी दादी को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक नोट लिखा-‘ श्रीमती ऊषा दुबे (1947-2022) आप एक एंजल थीं जिन्होंने मुझे पाल -पोसकर बड़ा किया।
आप मेरी मैजिक माँ थीं। आज मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम हिस्से को खो दिया है। मुझे पता है कि आपको देखकर तो भगवान भी मुस्कुरा देंगे। वहां भी आप भरपूर प्यार लुटाएंगीं। अपनी मां को देखकर वो भी बहुत खुश हो जाएंगे। आप जहां भी रहो बस वहां से मुझे देखती रहना…।’
रित्विक की इस पोस्ट से साफ़ जाहिर है कि रित्विक अपनी दादी के काफी करीब थे। उनकी इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलेब्स उनकी दादी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal