चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग इस साल होंगे सेवानिवृत्त…

बीजिंग, 11 मार्च । चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को कहा कि वह पांच साल के कार्यकाल के बाद इस साल सेवानिवृत्त होंगे। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बाद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के दूसरे नंबर के नेता ली (66) ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के तौर पर यह मेरा आखिरी वर्ष है।’’
ली का सरकार के अन्य सदस्यों के साथ इस साल सेवानिवृत्त होना तय है। सीपीसी कांग्रेस में सभी स्तरों पर एक नए नेतृत्व का गठन किया जाएगा। सीपीसी के नियम के अनुसार पार्टी और सरकार का नेतृत्व करने वाले नेता पांच साल के दो कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होते हैं। सेना और राष्ट्रपति कार्यालय का नेतृत्व करने के अलावा सीपीसी की अध्यक्षता करने वाले शी (68) के अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत सत्ता में बने रहने की तैयारी है। उनके इस साल 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद जीवनभर सत्ता में रहने की संभावना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal