प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई…..

मुंबई, 12 मार्च। प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडएनफ से शादी की थी। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ वीडियो साझा करती रहती हैं। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन गुडइनफ को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। प्रीति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह जीन गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए प्रीति ने लिखा-‘जन्मदिन की बधाई मेरे प्यार! हमने कई जन्मदिन और कई अनुभव एकसाथ बिताए हैं। आई लव यू।’ प्रीति के इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलिब्रिटी जीन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडएनफ से शादी की थी। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ वीडियो साझा करती रहती हैं। पिछले साल नवंबर में प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए माँ बनी हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां में एक बेटा और बेटी हैं जिनका नाम जय और जिया हैं। बच्चों के आने से प्रीति और जीन दोनों ही काफी खुश हैं ।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal