वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों में वृद्धि संकट का महज छोटा हिस्सा : डब्ल्यूएचओ प्रमुख...

जिनेवा/संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस ने आगाह किया है कि कई सप्ताह तक कमी आने के बाद विश्व स्तर पर खासकर एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और यह वृद्धि संकट का महज छोटा हिस्सा है।
प्रत्येक देश के समक्ष अलग-अलग चुनौतियों के साथ अलग हालात का जिक्र करते हुए घेब्रेयिसस ने आगाह किया कि महामारी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने बुधवार को जिनेवा में कहा, ‘‘हम सभी देशों से सतर्क रहने का आह्वान करते हैं। टीकाकरण, जांच, अनुक्रमण जारी रखें। रोगियों की शीघ्र देखभाल करें और स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों के बचाव के लिए लोक स्वास्थ्य उपायों को लागू करें।’’
घेब्रेयिसस ने कहा, ‘‘कई सप्ताह तक मामलों में कमी आने के बाद वैश्विक स्तर पर खासकर एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। कुछ देशों में कम जांच के बावजूद ज्यादा मामले आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि हम संकट का महज एक हिस्सा अभी देख रहे हैं।’’
दुनियाभर में 13 मार्च 2022 तक कोविड-19 के 45.5 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हुई और 60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10 अरब से अधिक खुराक दी जा चुकी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि जब मामले बढ़ते हैं तो मौतें भी बढ़ती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है खासकर उन इलाकों में जहां पाबंदियां हटा ली गई हैं।’’ घेब्रेयिसस ने कहा कि कई देशों में मृत्यु दर बहुत ज्यादा है विशेष रूप से उन जगहों पर जहां जोखिम वाली आबादी के बीच कम टीकाकरण हुआ है।
उन्होंने कहा कि जहां भी टीके उपलब्ध हैं वहां लोगों को खुराक लेनी चाहिए। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं।
कोविड-19 के संबंध में जारी साप्ताहिक अद्यतन सूचना के मुताबिक जनवरी 2022 के अंत से साप्ताहिक आधार पर दुनिया में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या सात मार्च से 13 मार्च के सप्ताह के दौरान, पिछले सप्ताह की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal