ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे रणबीर और आलिया…

वाराणसी, 22 मार्च । फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे।
रणवीर और आलिया निर्देशक अयान मुखर्जी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं। होटल के बाहर सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है। इसके पहले भी रणवीर और आलिया इस फिल्म की शूटिंग के लिए शहर में आ चुके हैं। कोरोना काल के शुरुआती दौर में दोनों ने फिल्म में अपना सीन शूट किया था। उस समय अधिक गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीन वाराणसी में गंगा घाट और घाट के किनारे बसे हवेलियों में फिल्माए जाएंगे। फिल्म रिलीज की तिथि आगामी नौ सितंबर तय की गई है। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी हैं। ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग इसके पहले चेतसिंह घाट पर, रामनगर किले में हो चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal