टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर पहुंचा बच्चन पांडे का हीर रांझणा ट्रैक…

मुंबई, 22 मार्च लोकप्रिय गायक और संगीतकार अमाल मलिक का अक्षय कुमार-स्टारर बच्चन पांडे का ट्रैक हीर रांझणा अब न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में प्रसिद्ध बिलबोर्ड पर आ गया है। यह गीत श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और अमाल के पहले सहयोग का प्रतीक है।
अमाल गाने की लोकप्रियता से काफी उत्साहित हैं और वे कहते हैं कि मेरे करियर के सबसे यादगार गीतों में से एक को टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित बिलबोर्ड पर देखना एक सम्मान की बात है।
इस गाने के साथ श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और अमाल ने पहली बार एक साथ काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अक्सर शहर का दौरा करता हूं और वहां प्रदर्शित होने वाले संगीत को लेकर मैं हमेशा उत्साहित रहा हूं। मेरे दोस्तों और प्रशंसकों ने गाने पर इतना प्यार दिखाया है। मैं सबका आभारी हूं।
बच्चन पांडे फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal