Sunday , November 23 2025

कश्मीर में बडगाम-बारामूला रूट पर ट्रेन सेवाएं निलंबित…

कश्मीर में बडगाम-बारामूला रूट पर ट्रेन सेवाएं निलंबित…

श्रीनगर, 27 मार्च । जम्मू-कश्मीर के बडगाम से बारामूला के बीच रविवार को ‘एहतियाती उपाय’ के तहत रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बडगाम से बारामूला के बीच रविवार को ‘एहतियाती उपाय’ के तहत रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं हालांकि बडगाम से बनिहाल तक सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नदीगाम में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंकाओं के बीच ट्रेन सेवाएं रविवार को रद्द कर दी गई। बडगाम में शनिवार को आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी की पहचान इशफाक अहमद के रूप में हुई है। घटना के दौरान उनके भाई उमर जान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनकी आज सुबह मौत हो गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट