Saturday , September 21 2024

जोयालु्क्कास इंडिया ने आईपीओ दस्तावेज जमा कराए, 2,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना..

जोयालु्क्कास इंडिया ने आईपीओ दस्तावेज जमा कराए, 2,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना..

नई दिल्ली, 28 मार्च । खुदरा आभूषण श्रृंखला जोयालुक्कास इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ पूर्ण रूप से नए शेयरों के रूप में होगा। आईपीओ के तहत कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं लाई जाएगी।

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए करेगी। कंपनी 463.90 करोड़ रुपये की राशि आठ नए शोरूम खोलने पर खर्च करेगी। इसके अलावा आईपीओ से जुटाई गई राशि सामान्य कंपनी कामकाज पर भी खर्च की जाएगी।

कंपनी की योजना अगले दो साल में तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक में आठ नए शोरूम खोलने की है।

केरल की यह कंपनी सोने के आभूषण, जड़ित आभूषण और हीरे, प्लैटिनम और चांदी के आभूषण भी बेचती है।

जोयालुक्कास ने वित्त वर्ष 2020-21 में 471.75 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था, जो इससे एक साल पहले 40.71 करोड़ रुपये था।

सियासी मियार की रिपोर्ट