मैक्सिको में अवैध मुर्गा लड़ाई कार्यक्रम के दौरान हुए हमले में 20 लोगों की मौत…

मैक्सिको सिटी, 29 मार्च। मैक्सिको के पश्चिमी राज्य मिचोआकेन में जिनापेकुआरो के निकट अवैध मुर्गा लड़ाई कार्यक्रम में बंदूकधारियों के हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। मिचोआकेन के अभियोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिनापेकुआरो शहर के निकट रविवार देर रात हुए इस हमले में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
अभियोजकों ने बताया कि हमलावरों ने हमले की स्पष्ट रूप से पहले से योजना बनाई थी और वे नाश्ता बनाने वाली एक कंपनी के चुराए गए ट्रक के जरिए परिसर में घुसे। उन्होंने एक बयान में बताया कि कंपनी के ट्रक के वहां पहुंचते ही कई सशस्त्र हमलावर उसमें से निकले और ‘‘उसी समय इमारत के बाहर खड़ी एक बस को अवरोधक के रूप में इस्तेमाल किया गया, ताकि पीड़ित बच कर नहीं निकल पाएं या मदद न मांग सकें।’’
अभियोजकों ने बताया कि इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों और अन्य आपराधिक गिरोहों के बीच लड़ाई चलती रहती है। संघीय जनसुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बात का संकेत है कि आपराधिक समूहों के बीच झगड़े के कारण यह हमला किया गया।’’ उसने बताया कि संघीय जांचकर्ताओं के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal