उप्र: शाहजहांपुर में दस करोड़ तीस लाख की चरस जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार...

शाहजहांपुर, 29 मार्च । बंडा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार अन्तरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा चरस बरामद की है, जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस करोड़ तीस लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मंगलवार को बताया कि थाना बंडा पुलिस ने बीती रात ददूरी तिराहे के पास से चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से पांच किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है जो नेपाल से तस्करी कर यहां लाई गई थी। पकड़े गए तस्करों की पहचान जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कलां निवासी आरिफ नूर उर्फ हरी मिर्च, टंडोला निवासी शाबान अली उर्फ मिथुन, ग्राम दूधिया खुर्द निवासी फूलचन्द्र तथा शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के ग्राम नरेन्द्रापुर निवासी निरंजनलाल के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि तस्कर नेपाल से चरस लाकर पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं आदि जनपदों में सप्लाई करते हैं। तस्करों से बरामद चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस करोड़ तीस लाख रुपये है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal