ईंधन के दामों में वृद्धि के खिलाफ केरल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन…

तिरुवनंतपुरम, । केरल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की ईंधन मूल्य निर्धारण नीति का विरोध करते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक विरोध प्रकट करते हुए एलपीजी सिलेंडरों और वाहनों को माला पहनाई।
केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को लगातार सातवीं बार ईंधन के दामों में वृद्धि की है, जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया गया था।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में चार अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में और सात अप्रैल को केपीसीसी के नेतृत्व में धरना व मार्च निकाला जाएगा।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के. सुधाकरन अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने गृहनगर कन्नूर में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
सुधाकरन ने कहा कि ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि ने लोगों का जीवन दयनीय बना दिया है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बृहस्पतिवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद पिछले 10 दिनों में दरों में कुल वृद्धि 6.40 रुपये प्रति लीटर हो गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal