जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बनायेंगे आमिर खान…

मुंबई, 01 अप्रैल। बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान एक बार फिर अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा को लेकर फिर फिल्म बना सकते हैं। आमिर खान ने जेनेलिया को लेकर फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ बनायी थी। चर्चा है कि आमिर खान अपनी प्रोडक्शन फिल्म में जेनेलिया डिसूजा को कास्ट करने के इच्छुक हैं। कहा जा रहा है कि आमिर इस फिल्म के साथ जेनेलिया को फिर से लॉन्च करना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले आमिर और जेनेनिया की मुलाकात हुई थी और डील लगभग तय हो चुकी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो एक बार फिर जेनेलिया को आमिर खान प्रोडक्शंस में देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि फरवरी में, जेनेलिया ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘मिनिस्टर मम्मी’ से एक रोम-कॉम की घोषणा की थी। फिल्म में वह अपने पति रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, जेनेलिया ने इस महीने की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दक्षिण भारतीय फिल्मों में फिर से एंट्री की घोषणा की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal