एमजी मोटर की खुदरा बिक्री मार्च में 14.5 फीसदी घटी..

नई दिल्ली, 01 अप्रैल । वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मार्च में 14.5 घटकर 4,721 इकाई रह गई। कंपनी ने इसकी वजह सेमीकंडक्टर की वैश्विक स्तर पर कमी और कोविड-19 के नए स्वरूप के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान आना बताया।
पिछले वर्ष मार्च में कंपनी ने 5,528 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी।
एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के नए स्वरूप और विश्वभर में सेमीकंडक्टर चिप की कमी के संकट के कारण इस साल मार्च में बिक्री खासी प्रभावित हुई।
हालांकि कंपनी ने कहा कि उसके विभिन्न वाहनों के लिए पूछताछ तथा बुकिंग का माहौल अच्छा है जिनमें से जेडएस ईवी के लिए मार्च में ही 1,500 बुकिंग मिल चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal