Saturday , September 21 2024

सहायक आयुक्त की गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चोरी..

सहायक आयुक्त की गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चोरी..

नई दिल्ली, 03 अप्रैल । लाजपत नगर में केंद्र सरकार के एक अधिकारी की गाड़ी की शीशा तोड़कर बदमाश रुपये, चाबी और मंत्रालय से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गए। अधिकारी की शिकायत पर लाजपत नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित 38 वर्षीय अनिर्बन गुहा परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं। वह केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्रालय में सहायक आयुक्त हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 मार्च की रात 8.30 बजे वह ऑफिस से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास उनकी गाड़ी बंद हो गई। गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर वह मैकेनिक ढूंढ़ने चले गए। कुछ देर बाद जब वह गाड़ी के पास लौटे तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और अंदर से बैग चोरी था। बैग में विभाग का स्टैंप, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑफिस व घर की चाबी, 10 हजार रुपये व अन्य सामान था। पीड़ित अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लाजपत नगर थाना पुलिस ने उनके बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट