मयूर विहार में भागवत सप्ताह का आयोजन..

नई दिल्ली, 03 अप्रैल । मयूर विहार फेस एक के कोटला गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का आयोजन हुआ। श्री शिव हनुमान मंदिर में कपिलेश्वर झा द्वारा संस्थापित मंदिर में कथा संपन्न हुई। यहां के पंडित रमेश चंद्र झा एवं उनके सुपुत्र ईश्वर चंद्र झा, आयोजक मंदिर महिला कीर्तन मंडल, और सभी भक्तगण, निर्मला गुप्ता सुमन गुप्ता मीनाक्षी किरण शकुंतला बंसल, मीना शर्मा, एन के शर्मा, अन्य सभी महिला कीर्तन मंडल और सभी भक्तों द्वारा श्री भागवत कथा का दिव्य समायोजन किया गया समायोजन में वृंदावन से पधारे आचार्य पं संजीव अग्निहोत्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की गयी मयूर विहार कोटला गांव अन्य क्षेत्रों से बड़ी बड़ी व अन्य दूर 2 से भक्तगण पधारे और भागवत कथा को श्रवण कर मंत्रमुग्ध हो गये श्रीमद् भागवत कथा संपूर्ण शास्त्रों वेदों का सार है साक्षात भगवान श्री कृष्ण का श्री विग्रह है जो भक्त गण कृष्ण कथा को श्रवण करते हैं उनके जीवन के समस्त पाप ताप संताप कलिमष भस्म हो जाते हैं और भगवान की अलौकिक अमृत मयी कृपा की वृष्टि होती है मानव जीवन आनंद मय हो जाता है आचार्य ने कहा भगवान को भक्ति से ही प्राप्त किया जा सकता है। एवं समस्त शास्त्रों का यह सार है। नाम संकीर्तनं यस्य भगवान का कीर्तन करना और भगवान को साष्टांग दंडवत प्रणाम करने से जीव के समस्त पाप ताप संताप भस्म हे जाते है जैसे सूर्य नारायण के निकलने से रात्रि का समस्त अंधकार नष्ट हो जाता है उसी प्रकार गोविंद नाम में जो लोग अवगाहन करते हैं उनका जीवन मंगल में हो जाता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal