आईआईआईटी दिल्ली में 08 को होगा रिसर्च इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन शोकेस का आयोजन….

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटीदिल्ली) 8 अप्रैल को अपने सालाना आयोजन ‘रिसर्च इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन शोकेस का आयोजन करने जा रहा है। इसमें जाने माने विषय विशेषज्ञ जुटेंगे। इस साल आठ मुख्य थीम हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कोर रिसर्च, साइबर फिज़िकल सिस्टम, डिज़ाइन, हेल्थकेयर, लैब टू मार्केट स्टार्टअप, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी एज अ पब्लिक गुड शामिल हैं। आईआईआईटी दिल्ली 2015 से इस शोकेस का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान एवं गतिविधियों के अवसरों के बारे में जानने में मदद करता है। यह प्रोग्राम बेहतर भविष्य के लिए आपसी साझेदारियों और लर्निंग को बढ़ावा देता है।
जाने माने प्रवक्ता, विषय विशेषज्ञ आयोजन में विभिन्न विषयों पर विचार रखेंगे। हर थीम से जुड़े प्रवक्ता हाल ही में हुए अनुसंधान एवं इनके परिणामों के बारे में बताएंगे। आईआईआईटी दिल्ली को उम्मीद है कि यह नई घोषणाओं एवं साझेदारियों के लिए उत्कृष्ट मंच होगा। संस्थान के टेक्निकल चेयर, ऑर्गेनाइज़िंग कमेटी प्रोफेसर अनुभा गुप्ता ने कहा कि आईआईआईटी दिल्ली में हम हमेशा से रचनात्मक चर्चा एवं साझेदारियों को महत्व देते रहे हैं। इस साल हमारी सभी थीम मौजूदा विश्वस्तरीय क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करती हैं। हम आठ विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमें युवा स्कॉलर्स और छात्रों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी रजिस्टर कर कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रमों का आयोजन आईआईआईटी दिल्ली परिसर में होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal