विक्रम वेधा’ से ऋतिक रौशन ने शेयर किया अपना रफटफ लुक….

मुंबई, 05 अप्रैल । बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से अपना अपना रफटफ लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में ऋतिक रौशन वेधा के रूप में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर वेधा लुक की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में ऋतिक बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों के साथ रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। फोटोज में ऋतिक ब्लैक कलर की टी-शर्ट के साथ डार्क सनग्लासेज लगाए हुए पोज देते हुए दिख रहे हैं। वेधा लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, आंतरिक वेधा को प्रसारित कर रहा हूं। गौरतलब है कि इस फिल्म में ऋतिक रौशन दक्षिण भारतीय सुपरस्टार विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो हर बार अपराधी द्वारा सुनाई कहानी में फंस जाता है और उसको पकड़ने में असमर्थ रहता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal