देश में अधिक मेडिकल कालेज खोलने की मांग…

नई दिल्ली, । कांग्रेस के जयराम रमेश ने बुधवार को राज्यसभा में देश में अधिक से अधिक मेडिकल कालेज स्थापित करने तथा इनका शुल्क नियंत्रित करने की सरकार से मांग की।
श्री रमेश ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि सरकार को मेडिकल कालेजों में सीट बढानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं का नामांकन किया जा सके और उन्हें विदेश नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी मेडिकल कालेज पहले फीस वसूल कर लेते हैं और बाद में पढाई करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में देश में मेडिकल की 92 हजार सीटें हैं जिसके लिए करीब 16 लाख छात्र प्रतियोगिता परीक्षा देते हैं।
बीजू जनता दल के सुजीत कुमार ने देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि बहुत से विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है जिससे सही तरीके से पठन पाठन नहीं हो पाता है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal