उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु 8वें सीपीए सम्मेलन में गुवाहाटी में करेंगी प्रतिभाग…

देहरादून, 07 अप्रैल । उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण गुवाहाटी में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के भारत क्षेत्र के 8वें सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगी। सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से की जाएगी।
पहली बार गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की मध्य वर्षीय बैठक में 9 से 12 अप्रैल तक चार दिवसीय असम के प्रवासीय दौरे पर रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार असम विधानसभा भारत की ओर से 9 और 10 अप्रैल को सीपीए मध्य वर्षीय कार्यकारी समिति की बैठक की मेजबानी कर रही है। सीपीए की कार्यकारी समिति में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 35 सदस्य शामिल हैं। इसमें अफ्रीका के अलावा सीपीए के प्रत्येक क्षेत्र के तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। भारत रीजन की ओर से उत्तराखंड और असम राज्य की विधानसभा इस कार्यकारी समिति के सदस्य हैं।
सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक में अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश आइसलैंड, कनाडा और कैरिबियन अमेरिकाज़ एंड अटलांटिक रीज़न के सदस्य प्रतिभाग करेंगे।
असम विधानसभा इस बार सीपीए भारत रीजन के 8वें सम्मेलन की मेजबानी भी कर रहा है। 11 और 12 अप्रैल को यह सम्मेलन गुवाहाटी विधानसभा भवन में होगा।
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) लगभग 180 राष्ट्रमंडल संसद और विधानमंडलों का एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय है, जो राष्ट्रमंडल की लोकतांत्रिक शासन के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को गहरा करने के लिए मिलकर काम करते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण गुवाहाटी विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले कार्यकारी समिति की बैठक और सीपीए इंडिया रीजन के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए वह आगामी 8 अप्रैल को देर सायं दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगी। इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल भी साथ रहेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal