केरल सरकार की सिल्वरलाइन परियोजना के खिलाफ विपक्षी यूडीएफ 15 अगस्त को मानव श्रृंखला बनाएगा…

तिरुवनंतपुरम,। केरल सरकार द्वारा अपनी महत्वकांक्षी सिल्वरलाइन परियोजना पर अड़िग रहने के बीच शुक्रवार को विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने अरबों रुपये की इस सेमी हाई स्पीड रेल परियोजना के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शनों की श्रृंखला घोषित की ताकि राज्य के लोगों को इसके आर्थिक सामाजिक प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा सके।
कांग्रेस नीत मोर्चे के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने कहा कि सिल्वरलाइन विरोधी रैली 13 मई से अगले चार दिनों तक की जाएगी और इसके लिए राज्य के 14 जिलों को चार जोन में विभाजित किया गया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यूडीएफ के प्रमुख नेता प्रत्येक जिले में रैलियों का नेतृत्व करेंगे और प्रत्येक जोन में विरोध श्रृंखला के तहत होने वाली बैठकों में हिस्सा लेंगे। प्रस्तावित योजना के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण प्रभाव का खुलासा विरोध रैलियों और बैठकों के जरिये किया जाएगा।’’
हसन ने कहा कि अगर सरकार इसके बाद भी इस विशाल पहल को वापस लेने को तैयार नहीं होगी तो स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ता, पर्यावरणविद और समान विचार वाले लोग तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक मानव श्रृंखला बनाएंगे।
विपक्षी मोर्चे ने 20 मई को पिनराई विजयन सरकार की दूसरी वर्षगांठ को ‘‘ विध्वंसक विकास’’दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।
हसन ने आरोप लगाया कि माकपा नीत सरकार के पास गत एक साल में दिखाने को कोई उपलब्धि नहीं है सिवाय कुछ जन विरोधी नीतियों और पहल के।
उन्होंने कहा कि सिल्वरलाइन उर्फ केरेल परियोजना को लागू नहीं किया जाना चाहिए। हसन ने दावा किया कि इस परियोजना पर दो लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने की उम्मीद है जिसका बोझ राज्य वहन नहीं कर सकता।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal