फिल्म अनेक को दिल के करीब मानते हैं आयुष्मान खुराना….

मुंबई, 10 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म अनेक को दिल के करीब मानते हैं। आयुष्मान खुराना की इस वर्ष अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो जैसी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आयुष्मान खुराना ने बतया, “मुझे उम्मीद है कि मेरा यह साल काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि मेरी 2022 में कई फिल्में रिलीज होंगी। मैंने हमेशा अच्छा कंटेंट वाले प्रोजेक्टों को ही चुना है, जिसका दर्शक लुफ्त उठाते हो। अनेक 2022 की मेरी पहली रिलीज होगी। अनेक एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और यह एक शक्तिशाली फिल्म है। क्योंकि यह फिल्म दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को जगाएंगी।” आयुष्मान ने कहा, “डॉक्टर जी एक ऐसे विषय पर है, जो लोगों को सबसे मनोरंजक तरीके से एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे के बारे में बताएंगी और लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी। वहीं, एन एक्शन हीरो थोडी अलग हटकर है। मुझे पहली बार खुद को इस शैली में ढूंढना अच्छा लगा। मुझे पता है कि यह फिल्म पूरे भारत में सिनेमा प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal