इस्कॉन मंदिर की 24वीं स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं ने 800 किलो गीता के किये दर्शन…
– शिक्षा व समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. वेद टंडन को किया गया सम्मानित…
नई दिल्ली, इस्कॉन मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश की स्थापना की 24 वीं वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान रामनवमी के महापर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के अभिषेक में भाग लिया। वहीं मंदिर में 800 किलो की गीता के भव्य दर्शन करके श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के प्रधान प्रभु मोहन रूपा दास ने कमल वंदना ट्रिनिटी गुरुग्राम, ग्लोबल हाइट ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष व ओरछा की राजा राम की लीला के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ. टंडन को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र व समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया। इस मौके पर मंदिर के सचिव पंचजन्यनाथ दास मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ मंदिर में आए भक्तों ने वहां पर लाइव एंड साउंड के वैदिक शो भी देखे। इसमें भगवत् गीता में महापुराण जैसे ग्रंथों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण भक्तिमय था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट