जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ की शूटिंग आरंभ…

मुंबई, 18 अप्रैल । फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली अपनी आगामी फिल्म ‘द आर्चीज’ की शूटिंग सोमवार को शुरू कर दी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के लिए ‘आर्चीज कॉमिक्स’ के साथ साझेदारी की है। यह फिल्म 1960 के दशक के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।
ऐसा बताया जा रहा है कि ‘द आर्चीज’ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा फिल्म जगत में पदार्पण करेंगे। जोया और लंबे समय से उनकी सहयोगी रीमा कागती अपने प्रोडक्शन हाउस ‘टाइगर बेबी’ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
कागती ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आर्चीज की शूटिंग शुरू हो गई। टाइगर बेबी का पहला एकल निर्माण। हालांकि इस फिल्म के अभिनेताओं की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुहाना, वेरोनिका लॉज का किरदार निभाएंगी, जबकि खुशी, बेट्टी कूपर और अगस्त्य, आर्ची एंड्रयूज के रूप में नजर आएंगे। इन तीनों को मार्च में फिल्म के सेट पर भी देखा गया था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal