शुरू हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग…

मुंबई, 22 अप्रैल। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर अब अपनी शादी के बाद काम पर वापस लौट गए हैं और आज से उन्होंने अपनी आगामी फिल्म एनिमल की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अभिनेता अनिल कपूर और बॉबी देओल में अहम भूमिका में होंगे। फिल्म में अनिल कपूर अभिनेता रणबीर कपूर के पिता के किरदार में नजर आएंगे। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से मनाली में शुरू हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म होगी । मेकर्स ने इस फिल्म को अगले साल 11 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया है ।भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के ‘टी-सीरीज’, प्रणय रेड्डी वांगा के ‘भद्रकाली पिक्चर्स’ और मुराद खेतानी के ‘सिने1 स्टूडियोज’ के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal