शादी समारोह के दौरान छज्जा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची समेत दो की मौत, 30 घायल…

लखनऊ, 22 अप्रैल। लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान छज्जा गिरने से पांच वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब सरोजनीनगर के बिजनौर थाना क्षेत्र के नुर्दीखेड़ा गांव में बृहस्पतिवार की रात एक घर का जर्जर छज्जा गिर गया।
बिजनौर थाने के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया शशींद्र यादव की बेटी की शादी का जश्न घर में चल रहा था, तभी पैतृक घर का छज्जा गिर गया। इस घटना के मृतकों में 45 वर्षीय किशोर तिवारी और पांच वर्षीय श्रद्धा शामिल हैं।
घटना में करीब 30 अन्य घायल हो गए। करीब एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अन्य को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal