Sunday , November 23 2025

लाउडस्पीकर पर सनसनी नहीं फैलानी चाहिए : गृह मंत्री..

लाउडस्पीकर पर सनसनी नहीं फैलानी चाहिए : गृह मंत्री..

भोपाल, 25 अप्रैल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने देश के विभिन्न हिस्सों में पसर रहे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर आज कहा कि भारत में किसी की स्वतंत्रता का हनन किए बिना सभी की अपनी-अपनी स्वतंत्रता है और लाउडस्पीकर पर किसी को सनसनी नहीं फैलानी चाहिए।

डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भारत में किसी की स्वतंत्रता का हनन किए बिना सभी की अपनी-अपनी एक स्वतंत्रता है। लाउडस्पीकर पर किसी भी प्रकार की सनसनी नहीं फैलाना चाहिए।

उत्तरप्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर पर फैसला करते हुए कहा है कि इसकी आवाज संबंधित परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। इसके बाद मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने मध्यप्रदेश में भी लाउडस्पीकर पर कुछ इसी प्रकार का फैसला लेने की मांग की थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट