दो अलग-अलग हमलों में अफगानिस्तान में 9 की मौत..

काबुल, 29 अप्रैल। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में दो बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, विस्फोट शहर के पुलिस जिला (पीडी) 3 और पीडी 10 में गुरुवार शाम लगभग 7 बजे के आसपास हुए।
उन्होंने कहा कि पहला विस्फोट एक बस में हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट 10 मिनट बाद एक अलग जगह पर हुआ।
प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोटों की प्रकृति का तत्काल पता नहीं चल पाया है और घटनाओं की जांच अभी जारी है।
अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal