फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने पर थिरकीं जान्हवी कपूर…

मुंबई, 01 मई । बॉलीवुड की ‘धड़क’ गर्ल जान्हवी कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जान्हवी बॉलीवुड की सदाबहार एवं खूबसूरत अभिनेत्री रेखा की फिल्म उमराव जान के गाने ‘इन आंखों की मस्ती…’ पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को जान्हवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा कर कैप्शन में लिखा-”थ्रोबेक…दो साल पहले। मेरा पहला बैठकी भाव.. मिस करती हूं। हैप्पी इंटरनेशनल डांस डे सभी को। भले ही मैं दो दिन लेट हूं।’
इस वीडियो में जाह्नवी ब्लू और रेड कलर के अनारकली सूट में हैं। जाह्नवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी जाह्नवी का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जाह्नवी कई बार अपना डांस वीडियो फैंस के साथ साझा कर चुकी हैं। जान्हवी कपूर जल्द ही सिद्धार्थ सेनगुप्ता की फिल्म ‘गुड लक जैरी’,अपने पिता बोनी कपूर की फिल्म ‘मिली’ और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बवाल’ में अभिनय करती नजर आएंगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal