इराक में अमेरिकी विशेषज्ञों के एयरबेस पर 2 रॉकेट दागे गए : मिल्रिटी….

बगदाद, 01 मई इराक के पश्चिमी प्रांत अनबर में शनिवार को अमेरिकी सैन्य विशेषज्ञों और एजेंसियों के एयरबेस पर दो कत्युशा रॉकेटों से हमला किया गया। यह जानकारी इराकी सेना ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इराकी संयुक्त अभियान कमान के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी बयान का हवाला देते हुए बताया कि दो रॉकेट शाम को राजधानी बगदाद से लगभग 190 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अल-बगदादी शहर के पास ऐन अल-असद एयरबेस में दागे गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
हालांकि इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने 29 दिसंबर, 2021 को देश में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के युद्ध मिशन की समाप्ति की पुष्टि की थी।
अनबर ऑपरेशंस कमांड के एक कर्नल अहमद अल-दुलैमी ने सिन्हुआ को बताया कि इराकी बलों को हवाई अड्डे से कई किलोमीटर दूर दो रॉकेट लॉन्चर मिले हैं और घटना की जांच की जा रही है।
अल-दुलैमी ने कहा कि शनिवार को भी जॉर्डन के साथ ट्रेबिल बॉर्डर क्रॉसिंग के पास राजमार्ग पर उनके वाहन के पास सड़क किनारे बम विस्फोट में एक इराकी सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
दियाला ऑपरेशंस कमांड के एक बयान के अनुसार, पूर्वी प्रांत दियाला में रात 8 बजे एक गांव में 6 मोर्टार दागे गए, जिसमें एक महिला घायल हो गई और कई घरों और नागरिक की कारों को नुकसान पहुंचा।
पिछले कुछ महीनों में इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों की तीव्र गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए उनके खिलाफ घातक हमले किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 2017 में इराकी बलों द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह को हराने के बाद इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आईएस तब से शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ क्षेत्रों में फैल गए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal