बार्सिलोना ने मालोर्का को हराकर हार का क्रम तोड़ा..

बार्सिलोना, 02 मई। बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में मालोर्का को 2-1 से हराकर अपने घरेलू मैदान कैंप नोउ में लगातार हार का क्रम तोड़ा। मेम्फिस डीपे और सर्जियो बास्क्वेट के गोल की मदद से बार्सिलोना ला लिगा अंकतालिका में सेविला से आगे दूसरे स्थान पर पहुंचने में भी सफल रहा। बार्सिलोना की कैंप नोउ में लगातार तीन हार के बाद यह पहली जीत है।
वह पांचवें स्थान की टीम रीयाल बेटिस से नौ अंक आगे है और इस तरह से उसकी अगले सत्र के लिये चैंपियन्स लीग में जगह सुरक्षित करने की संभावनाएं भी बढ़ गयी हैं। इसके अलावा बार्सिलोना के लिये यह जीत बहुत मायने नहीं रखती क्योंकि रीयाल मैड्रिड ने एक दिन पहले ही एस्पेनयोल को 4-0 से हराकर रिकॉर्ड 35वीं बार खिताब अपने नाम कर दिया था। मैड्रिड बुधवार को चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगा। पहले चरण के बाद वह 3-4 से पीछे चल रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal