केनरा बैंक का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 1,666 करोड़ रुपये पर..

नई दिल्ली, 06 मई । सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मार्च, 2022 में समाप्त हुई तिमाही में दोगुना से अधिक का शुद्ध लाभ कमाया। बैंक ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,666.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बैंक ने इससे पहले के वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,010.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 22,323.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 21,040.63 करोड़ रुपये थी।
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) या फंसे कर्ज मार्च, 2022 के अंत में घटकर सकल अग्रिम का 7.51 प्रतिशत रह गए, जबकि मार्च 2021 के अंत में यह 8.93 प्रतिशत रहा था।
मूल्य के लिहाज से सकल एनपीए 60,287.84 करोड़ रुपये से घटकर 55,651.58 करोड़ रुपये रह गया।
समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.65 प्रतिशत या 18,668.02 करोड़ रुपये रह गया जो 3.82 प्रतिशत यानी 24,442.07 करोड़ रुपये था।
बैंक का बीते पूरे वित्त वर्ष के लिए एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक 5,678.42 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 2,557.58 करोड़ रुपये था।
बैंक की कुल आय 84,204.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 85,907.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
बैंक के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal