सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है सरकार : शाह….

नई दिल्ली, 09 मई । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार सीमाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है। श्री शाह ने सोमवार को असम में भारत-बंगलादेश सीमा पर स्थित मनकाचर चौकी का दौरा करने के बाद यह बात कही। केन्द्रीय गृह मंत्री ने बाद में ट्वीट कर कहा, “असम में भारत-बांग्लादेश सीमा की मनकाचर चौकी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था व समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा की। मोदी सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हमारे सुरक्षा बलों को आधुनिक से आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है।” सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की सरकार की नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “सीमावर्ती क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या विकास का अभाव था जिससे वहाँ पलायन होता था। मोदी सरकार वहाँ निरंतर विकास पहुँचा रही है, जिससे पलायन में बहुत कमी आई है। आज मनकाचर चौकी (असम) के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्साह व विश्वास को देखकर मन को बहुत प्रसन्नता हुई।” उल्लेखनीय है कि श्री शाह तीन दिन के दौरे पर रविवार को असम गये थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal