Saturday , September 21 2024

जयशंकर ने जमैका की विदेश मंत्री से बातचीत की, राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चा…

जयशंकर ने जमैका की विदेश मंत्री से बातचीत की, राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों पर हुई चर्चा…

नई दिल्ली, 09 मई । विदेश मंत्री जयशंकर ने जमैका की विदेश मंत्री के जे स्मिथ के साथ सोमवार को बातचीत की। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जमैका की आसन्न यात्रा की तैयारियों, राष्ट्रमंडल महासचिव के लिये स्मिथ की उम्मीदवारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘जमैका की विदेश मंत्री के जे स्मिथ के साथ बातचीत की। भारत के राष्ट्रपति की जमैका की ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल महासचिव के पद के लिये उनकी (स्मिथ की) उम्मीदवारी से अवगत कराया गया। जयशंकर ने कहा, ‘‘उनकी (स्मिथ की) मजबूत विश्वसनीयता और दृष्टिकोण राष्ट्रमंडल के भविष्य के लिये अच्छा होगा।’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 मई से जमैका और सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइन्स (एसवीजी) के एक सप्ताह के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कोविंद 15 से 18 मई तक जमैका में रहेंगे जहां वह अपने समकक्ष, जमैका के गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे। जमैका में करीब 70,000 प्रवासी भारतीय रहते हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविंद की यह यात्रा मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर है क्योंकि 2022 में भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हुए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट