एफ 3 का ट्रेलर रिलीज, वेंकटेश और वरुण की मस्ती लगाएगी कॉमेडी में तड़का…

हैदराबाद, 09 मई मोस्ट अवेटिड तेलुगू फिल्म एफ 3 का थियेट्रिकल ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी मजेदार है। एक्टर्स की मस्ती आपके चेहरे पर हंसी ला देगी। फिल्म में, वरुण बोलते हुए हकलाते हैं। उनके बॉडी लैंग्वेज भी कॉमेडी में गजब का तड़का लगाएगी। कुल मिलाकर, ट्रेलर शानदार है। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आएगा। एफ 3 से मेकर्स को काफी उम्मीदें है। फिल्म में एक्ट्रेसेस का ग्लैमरस लुक लोगों को दिवाना बना देगा। अनिल रविपुडी के कॉमेडी ड्रामा में वेंकटेश दग्गुबाती, वरुण तेज, तमन्ना भाटिया, मेहरीन, राजेंद्र प्रसाद, सोनल चौहान और अन्य कलाकार शामिल हैं। एफ 3 27 मई को पर्दे पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal