आयुष्मान की फिल्म अनेक को लेकर अनुभव ने की बात..

मुंबई, 09 मई । बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फैंस के पंसदीदा हैं। हाल ही फिल्म अनेक का ट्रेलर आने के बाद अपने फैंस के बीच में खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आयुष्मान ने कहा है, जब हम फिल्म अनेक को लेकर सब कुछ तय कर चुके थे तब अनुभव सिन्हा चाहते थे कि वो एक ऐसी कहानी बनाएंगे जो कि भारतीयों को लेकर कुछ अलग दिखा सके और एक अलग पहचान भी दिला सके। जैसे कि हम सब भारतीय अलग और अद्भुत हैं। एक्टर ने आगे कहा कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास है जो कि उनको एक नई चीज सीखाती है। मैं इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करके काफी खुश हूं। और इसकी जो सफलता मिली है जिस तरह से लोगों का प्यार मिला है वो काफी खास है। इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में जो एकता और प्यार देखने को मिला वो मेरे एक एक्टर होने के नाते काफी है। आयुष्मान की अनेक 27 मई को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal