Friday , January 3 2025

उबेर कप फाइनल : अमेरिका को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में..

उबेर कप फाइनल : अमेरिका को हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में..

बैंकॉक, 10 मई। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप डी के एकतरफा मुकाबले में अमेरिका को 4.1 से हराकर उबेर कप बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले मैच में कनाडा को 4.1 से हराने वाली भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे ग्रुप में उसका शीर्ष दो में रहना तय हो गया है। पी वी सिंधू ने जेनी गेइ को 21.10, 21.11 से हराकर भारत को जीत के साथ शुरूआत दिलाई। उसके बाद युगल वर्ग में तनीषा क्रास्टो और त्रिसा जॉली ने फ्रांसिस्का कॉर्बेट और एलिसन ली को 21.19, 21.10 से हराया। आकृषि कश्यप ने एस्थेर शि को 21.18, 21.11 से हराकर भारत को 3.0 की विजयी बढत दिला दी। सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर की युवा जोड़ी लौरेन लाम और कोडी तांग ली से 12.21, 21.17, 13.21 से हार गई। आखिरी मैच में अष्मिता चालिहा ने नताली चि को 21.18, 21.13 से हराया। भारतीय महिला टीम का सामना आखिरी ग्रुप मैच में बुधवार को कोरिया से होगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट