शिल्पा शेट्टी ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी…

मुंबई, 12 मई । सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अब सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया जे जरिये दी है। शिल्पा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘एकरसता (मोनोटनी) से ऊब गई हूं। सबकुछ एक जैसा दिख रहा है। सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं, जब तक मुझे एक नया अवतार नहीं मिल जाता।’ शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट से सनसनी मच गई है, क्योकि सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी जल्द ही शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल 17 जून को रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म के अलावा शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी।’ इंडियन पुलिस फाॅर्स’ में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal