धन शोधन मामला: ईडी ने ओडिशा के पूर्व विधायक के पास से 133 करोड़ रुपये की निधि जब्त की..

नई दिल्ली, 12 मई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले के संबंध में ओडिशा के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक की 133 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा राशि और नकदी जब्त कर ली है। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ईडी ने राज्य के क्योंझर में स्थित जोडा में पटनायक के आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर छापेमारी की। जीतू पटनायक के नाम से लोकप्रिय पूर्व निर्दलीय विधायक चंपुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। ईडी का आरोप है कि पटनायक ने “आवश्यक कानूनी मंजूरी लिए बिना अवैध खनन के माध्यम से फायदा उठाया।”
एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “तलाशी में 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ रुपये के 124 सावधि जमा खाते बरामद किये गए। इसके अलावा कई प्रकार के डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज बरामद किये गए।” ओडिशा सतर्कता प्रकोष्ठ ने पटनायक और अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी तथा आरोपपत्र दायर किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal