Saturday , September 21 2024

मंहगाई से जनता को राहत देने की बजाय गुमराह करने वाले मुद्दों पर दिया जा रहा ध्यान : कमलनाथ…

मंहगाई से जनता को राहत देने की बजाय गुमराह करने वाले मुद्दों पर दिया जा रहा ध्यान : कमलनाथ…

भोपाल, 13 मई । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंहगाई को लेकर केन्द्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि देश में मंहगाई चरम पर हैं, लेकिन जनता को इससे राहत देने की बजाय गुमराह करने वाले मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है।

श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से मंहगाई को लेकर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘जनता त्रस्त, सरकार मस्त..अबकी बार अच्छे दिन वाली, महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देने वालों की सरकार में महंगाई चरम पर..खुदरा महंगाई दर आठ साल के उच्चतम स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुँची..खाद्य पदार्थ से लेकर ईंधन, रसोई गैस, बिजली सब महँगा।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘जनता को राहत देने की बजाय अभी भी पूरा ध्यान गुमराह करने वाले मुद्दों पर।’

सियासी मियार की रिपोर्ट