Saturday , September 21 2024

मथुरा की शाही ईदगाह को सील करने की याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा…

मथुरा की शाही ईदगाह को सील करने की याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा…

मथुरा, 17 मई । ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इस बीच मथुरा की जिला अदालत में मथुरा की शाही ईदगाह की सील करने की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और 1 जुलाई की तारीख मुकर्रर कर दी।

बता दें कि मथुरा की अदालत में एडवोकेट एमपी सिंह ने याचिका दायर कर शाही ईदगाह में आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्‍होंने इसके लिए किसी अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की थी। याचिका में उन्‍होंने आशंका जताई कि लोगों की आवाजाही न रोकी गई तो हिंदू धर्म स्‍थलों के प्रतीकों से छेड़छाड़ हो सकती है।

कुछ दिन पहले मथुरा ईदगाह के सर्वे की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर एक जुलाई को सुनवाई होगी। वादी मनीष यादव ने कोर्ट से श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि मंदिर से सटे ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की थी। मथुरा कोर्ट ने इस याचिका को स्‍वीकार कर लिया। इस पर सुनवाई एक जुलाई को की जाएगी। बता दें कि प्रार्थी मनीष यादव, महेन्‍द्र प्रताप सिंह और दिनेश शर्मा ने एक ही तरह की अलग-अलग याचिका लगाई थी। इनमें कोर्ट कमिश्‍नर नियुक्‍त करके ईदगाह की वीडियोग्राफी कराए जाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने याचिका को स्‍वीकार कर लिया है। इसके साथ ही सभी वादियों को एक ही तारीख एक जुलाई दी है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मूल वाद में अधीनस्थ अदालत को याची की ओर से दाखिल दो अर्जियों का निस्तारण जल्द करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने मथुरा की अदालत को चार महीने में सुनवाई पूरी कर आदेश करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसा करते समय प्रभावित पक्षकारों को सुनवाई का अवसर देने को भी कहा। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि मूल वाद की मेरिट और पोषणीयता पर वह कोई मत नहीं व्यक्त कर रही है। याची भगवान श्रीकृष्ण विराजमान के वाद मित्र मनीष यादव ने मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दो अर्जियां दाखिल की थीं।

सियासी मियार की रिपोर्ट