प्रतापगढ़ में आर्केस्ट्रा पर डांस करने वाला दरोगा निलंबित…

प्रतापगढ़, 02 जून उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आर्केस्ट्रा के मंच पर डांस करने वाले उप निरीक्षक को गुरूवार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो मिला था जिसमें सादे कपड़े में एक पुलिस अधिकारी आर्केस्ट्रा के मंच पर डांस कर रहा है। उसे जनपद प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर का उप निरीक्षक बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी लालगंज को जांच के निर्देश दिये। जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति थाना सांगीपुर में नियुक्त उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव हैं, जो बिना किसी अनुमति के गाजीपुर में जाकर एक तिलक समारोह में इस तरह का कृत्य किये हैं। जांच में उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव दोषी पाये गये। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal