मादप्पा इंग्लैंड में संयुक्त छठे स्थान पर रहे…

न्यूकासल (इंग्लैंड), 06 जून । भारत के विराज मादप्पा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड में 20 लाख डॉलर इनामी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ सीरीज में संयुक्त छठा स्थान हासिल किया। एशियाई टूर पर एक खिताब जीत चुके मादप्पा टूर्नामेंट के दौरान खिताब के दावेदार थे लेकिन तीसरे दौर में ट्रिपल बोगी के कारण पिछड़ गए। मादप्पा ने रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन पार 71 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर पांच अंडर रहा। जिंबाब्वे के स्कॉट विन्सेंट ने लगातार दूसरे हफ्ते खिताब जीता। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर (72) संयुक्त 23वें, एसएसपी चौरसिया (70) संयुक्त 30वें जबकि शिव कपूर (73) संयुक्त 36वें स्थान पर रहे। अजितेश संधू (70) ने संयुक्त 44वां, एस चिकारंगप्पा (73) ने संयुक्त 49वां, करणदीप कोच्चर (77) ने संयुक्त 64वां और जीव मिल्खा सिंह (75) ने संयुक्त 68वां स्थान हासिल किया।v
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal