अयान मुखर्जी का दावा-आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ब्रह्मास्त्र…

मुंबई, 08 जून। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर इसके निर्देशक अयान मुखर्जी ने बड़ा दावा किया है। जिसे लेकर रणबीर और आलिया के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, ब्रह्मास्त्र को लेकर अयान मुखर्जी ने दावा किया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर से कहीं ज्यादा कमाई करेगी। उनका कहना है कि ब्रह्मास्त्र को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। ऐसे में पुष्पा, आरआरआर की तरह ब्रह्मास्त्र को भी भारत में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बड़ी ओपनिंग मिलेगी। अयान मुखर्जी के दावे में कितना दम है, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर अयान जिस तरह से जी-जान लगा रहे हैं, उसे देखकर उनकी मेहनत पर शक तो नहीं किया जा सकता है। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद साथ में यह पहली फिल्म है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal