‘
मलयालम फिल्म गोल्ड को लेकर अल्फोंस पुथ्रेन ने किया नया खुलासा…

चेन्नई, 08 जून मलयालम फिल्म प्रेमम से मशहूर हुए जाने-माने निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन ने अब खुलासा किया है कि उनकी आने वाली फिल्म गोल्ड के लिए 40 नए किरदार लिखे गए हैं। पुथ्रेन ने ट्विटर पर कहा, कृपया मुझसे नेराम या प्रेमम जैसी फिल्म की उम्मीद न करें। गोल्ड नेराम के समान हो सकता है, लेकिन यह अपने तरीके से अद्वितीय है। गोल्ड के लिए 40 से अधिक किरदार नए लिखे गए हैं। हम सभी आपका मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम गारंटी देगी। फिल्म का अंतिम संपादन और सीजी कार्य, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं। जहां पृथ्वीराज फिल्म में जोशी नाम का एक किरदार निभा रहे हैं, वहीं नयनतारा सुमंगली उन्नीकृष्णन नामक एक किरदार निभाएंगी। सोमवार को टीम ने फिल्म का पोस्टर जारी किया। अभिनेता पृथ्वीराज के पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और मैजिक फ्रेम्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत राजेश मुरुगेसन ने दिया है और छायांकन आनंद सी चंद्रन ने किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal