मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में सपाट कारोबार..

नई दिल्ली, 15 जून। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार फ्लैट होकर कारोबार करता नजर आ रहा है। शेयर बाजार ने आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के दौरान बाजार में जमकर उठापटक भी हुई। लेकिन उसके बाद से अभी तक के कारोबार में बाजार पूरी तरह से सपाट रुख अपनाये हुए है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 43.16 अंक की कमजोरी के साथ 52,650.41 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही एक बार काफी तेज लिवाली हुई, जिसके कारण सेंसेक्स पहले मिनट में ही ओपनिंग लेवल से 169.38 अंक उछलकर 52,819.79 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन जितनी तेजी से सेंसेक्स उछला, उतनी ही तेजी से अगले ही मिनट लुढ़क कर 52,538.51 अंक के स्तर पर पहुंच भी गया।
शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली का बराबर जोर बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स में भी ऊपर नीचे की गति बनी रही। लेकिन इसके बाद बाजार पूरी तरह से फ्लैट हो गया। शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में बाजार में लिवाली और बिकवाली दोनों ही मामूली स्तर पर हो रही थी, जिसके कारण सेंसेक्स भी करीब-करीब सपाट गति में ही आगे बढ़ रहा था। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 95.96 अंक की कमजोरी के साथ 52,597.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.85 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 15,729.25 अंक के स्तर पर खुला। पहले 2 मिनट के कारोबार में ही बाजार में हुई जबरदस्त खरीदारी और उसके तुरंत बाद हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी पहले तो ओपनिंग लेवल से करीब 71 अंक उछलकर 15,780.15 अंक के स्तर पर पहुंचा और फिर अगले ही मिनट इस ऊंचाई से करीब 97 अंक गिरकर 15,683.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में हुई इस तेज खरीदारी और बिकवाली के बाद भी बाजार में अगले 15 मिनट तक लगातार हो रही तेज खरीदारी और बिकवाली होती रही, जिसके कारण उठापटक का दौर बना रहा, लेकिन उसके बाद निफ्टी भी लगभग सपाट चाल में चलने लगा। खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे निफ्टी 34.05 अंक की कमजोरी के साथ 15698.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी मिली जुली शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 43.16 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,650.41 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 42.30 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,732.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 153.13 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 52,693.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 42.30 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,732.10 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal