पेशी के दौरान फरार कैदी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी..

गोंडा, 08 जुलाई न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर बृहस्पतिवार दोपहर बाद फरार हुआ विचाराधीन कैदी श्याम कोरी मनकापुर थाने की पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल ले गयी है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 से मण्डल कारागार में हत्या के एक मामले में निरुद्ध चल रहा थाना कोतवाली नगर के गायत्री पुरम कालोनी (निहाल पुरवा) निवासी श्याम कोरी को बृहस्पतिवार दोपहर पेशी के लिए कई अन्य कैदियों के साथ बंद गाड़ी से दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सदर हवालात लाया गया था। उन्होंने कहा कि उसे यहां से दो आरक्षियों के साथ अदालत भेजा गया।
पुलिस के अनुसार रास्ते में एक हैण्ड पम्प के पास उसने पानी पीने की इच्छा व्यक्त की और इसी दौरान आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों तथा पड़ोसी जिलों के थानों की पुलिस को सतर्क करते हुए सघन जांच पड़ताल करने का निर्देश जारी किया और अन्ततः उसे देर रात मनकापुर थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal