कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज..

मुंबई, 14 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी।कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस तस्वीर में कंगना ‘इंदिरा गांधी’ बनी हुई हैं। सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।’इस तस्वीर के अलावा कंगना ने फिल्म की एक झलक भी दिखाई है। कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 1971 की एक घटना दिखाई गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इंदिरा गांधी को तमाम अफसर मैडम की जगह ‘सर’ कहकर संबोधित करते थे। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal