Sunday , September 22 2024

आईएसएसएफ विश्व कप : पृथ्वीराज, विवान और भौनीश मेंदिरत्ता की तिकड़ी ने जीता रजत..

आईएसएसएफ विश्व कप : पृथ्वीराज, विवान और भौनीश मेंदिरत्ता की तिकड़ी ने जीता रजत..

चांगवोन, 14 जुलाई । पृथ्वीराज टोंडेमन, विवान कपूर और भौनीश मेंदिरत्ता की भारतीय निशानेबाजी तिकड़ी ने बुधवार को कोरिया के चांगवोन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण में देश के लिए रजत पदक जीता। ट्रैप पुरुषों की टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी को स्वर्ण पदक मुकाबले में स्लोवाकिया के एड्रियन ड्रोबनी, मिशल स्लैमका और ह्यूबर्ट आंद्रेज ओलेजनिक से 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।

साई मीडिया ने ट्वीट किया, पृथ्वीराज टोंडेमन, विवान कपूर और भौनीश मेंदीरत्ता की भारतीय तिकड़ी को चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022 में ट्रैप मेन्स टीम इवेंट में रजत पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।” इससे पहले, मेहुली घोष और तुषार माने शाहू की जोड़ी ने बुधवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के फाइनल में हंगरी के एज़्टर मेज़ारोस और इस्तवान पेनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर, शिवा नरवाल और पलक की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कजाकिस्तान की इरिना लोकशनोवा और वेलेरी राखिमज़ान की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता।

सियासी मियार की रिपोर्ट