मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से की फ़ोन पर बातचीत..

नई दिल्ली, 14 जुलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर फ़ोन पर बातचीत की। यहां प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “दोनों नेताओं ने भारत-नीदरलैंड द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, जिनमें जल पर रणनीतिक साझेदारी, कृषि के प्रमुख क्षेत्र में सहयोग, उच्च तकनीक और उभरते क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की संभावना आदि शामिल हैं।” विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री मोदी और श्री रूट ने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों एवं क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिनमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में समान दृष्टिकोण और सहयोग शामिल हैं। भारत का कहना है कि नीदरलैंड के साथ नियमित तौर पर उच्च स्तरीय यात्राओं और आपसी बातचीत के साथ हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच पिछले वर्ष 09 अप्रैल ऑनलाइन शिखर बैठक का आयोजन किया गया था और तब से दोनों राजनेताओं के बीच नियमित रूप से बातचीत हो रही है। उस बैठक के दौरान नीदरलैंड के साथ दोनों पक्षों ने ‘जल पर रणनीतिक साझेदारी’ की शुरुआत की घोषणा की थी। इस वर्ष भारत और नीदरलैंड संयुक्त रूप से राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं। इस विशेष उपलब्धि के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस वर्ष चार से सात अप्रैल तक नीदरलैंड की आधिकारिक यात्रा की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal